2024 लोकसभा चुनाव में वेस्ट UP की 3 दलित बहुल लोकसभा सीटों पर BJP का ‘दलित साधो मिशन’
मेरठ: यूपी सरकार के जनशक्ति राज्य मंत्री और युवा दलित चेहरे दिनेश खटीक की दलित उपेक्षा के मुद्दे पर इस्तीफे की पेशकश के बीच भारतीय जनता पार्टी ने वेस्ट यूपी की तीन दलित बहुल लोकसभा सीटों पर 2019 में मिली हार को दलित साधो मिशन को कामयाब कर 2024 में जीत में बदलने की रणनीति है। इसके लिए रेल मंत्री को इन सीटों पर कमल खिलाने का जिम्मा सौंपा हैं। रेल मंत्री एक बार यहां दौरा कर चुके हैं। दरअसल, 2019 में वेस्ट यूपी की तीनों दलित बहुल सीटों सहारनपुर, बिजनौर और नगीना पर बीजेपी हार गई थी। इन तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से चुनाव लड़ी बहुजन समाज पार्टी ने कब्जा किया था।
वेस्ट यूपी में दलितों की तादाद काफी हैं। इसलिए वेस्ट यूपी 2014 से पहले तक बहुजन समाज पार्टी का मुखिया मायावती का मजबूत किला भी कहा जाता था। 2019 में भी वेस्ट यूपी की दलित बहुल जिलों में लोकसभा सीटें सहारनपुर, बिजनौर और नगीना बीएसपी ने जीती थी। नगीना सुरक्षित सीट हैं। बीजेपी ने यूपी में हारी 2019 में लोकसभा सीटों पर फिर से कमल खिलाने का रणनीति शुरू की हैं। इनमें से रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी जीत चुकी हैं। बाकी चौदह सीटों में छह सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद वेस्ट यूपी की हैं। इनमें संभल और मुरादाबाद सपा और बाती चार बीएसपी के पास हैं।
इन हारी सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दे रखी है। केंद्रीय मंत्री प्रत्येक सीट पर दो दिन रुक कर जीतते किए वर्करों से एक दौर का मंथन कर चुके हैं। वेस्ट यूपी की दलित बहुल इलाके की सहारनपुर, नगीना और बिजनौर सीट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हाल में सहारनपुर आए और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बैठक में साफ कहा कि दलितों के जुड़ने से भाजपा के साथ एक बड़ा वोट बैंक जुड़ेगा।। इस पर खास फोकस करे।
इसी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को वेस्ट यूपी की मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और मैनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल इस्तीफा देने वाले दिनेश खटीक के एपीसोड को लेकर बदले दिख रहे हालात में डैमेज कंट्रोल करने को दलित बहुल जिलों की सीटों पर मंत्री के साथ प्रदेश संगठन के चार पदाधिकारी, दो यूपी सरकार के मंत्री और बूथ स्तर पर बीस कार्यकर्ताओं की अलग से टीम भी लगाई जा रही हैं।
चंद्रशेखर आजाद के गढ़ में किया कार्यक्रम
सहारनपुर में रेल मंत्री ने दलित बाहुल्य इलाके छुटमलपुर में बैठक की थी। छुटमलपुर भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का गृह इलाका भी है। इससे साफ है की बीजेपी की दूसरे क्षेत्रीय दलों के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी तैयारी है।
सौजन्य : Navbharattimes
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !