दबंगों ने तीन दिनों से 25 दलित परिवारों का बंद कर रखा था रास्ता, प्रशासन ने खुलवाया
जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में दलित परिवारों का बंद रास्ते को प्रशासन ने आज खुलवा दिया है. दबंगों ने 25 घरों की भीलों की बस्ती का रास्ता बंद कर दिया था. दलित परिवार के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पीड़ा जाहिर कर प्रशासन से गुहार लगाई. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने बंद रास्ते को खुलवाया. मामला देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता अचलावता गांव का है.
दबंगों ने दलितों के 25 घरों का रास्ता बंद कर कैद में रहने पर मजबूर कर दिया था. घरों के सभी लोग एक सीमित दायरे में तीन दिन तक कैद रहे. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दुखड़ा बयान कर लोगों से सहयोग मांगा. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एक्टिव मोड में आया प्रशासन शाम तक मौके पर पहुंच गया. पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने रास्ता खुलवाकर पीड़ितों को राहत दिलाई. रास्ता बंद करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि अचलावता लोड़ता के भीलों की बस्ती में करीब पच्चीस घर हैं. दबंगों ने दलित परिवारों का रास्ता बंद कर दिया. रास्ता बंद होने के बाद दलित परिवार वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर रहा था. तीन दिन पहले वैकल्पिक रास्ते को भी खेत मालिक ने बंद कर दिया. दलितों का गांव से बाहर आने जाने का संपर्क पूरी तरह कट गया. बच्चे-बड़े सभी घरों में कैद होकर रह गए. आखिरकार आज सुबह चालीस वर्षीय पेमाराम भील ने अन्य लोगों के साथ बैठ एक वीडियो बनाया और पीड़ा बयान कर डाली. उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ परिचितों को भेज वायरल करने में सहयोग मांगा. देखते ही देखते आदिवासी का वीडियो पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया.
जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल, एडिशनल एसपी सुनील के पवार की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. देचू पुलिस थाना अधिकारी राजेश कुमार को मौके पर भेजा गया. पुलिस प्रशासन ने सेखाला तहसीलदार की मदद से बंद रास्ते को खुलवाया. मामले में चार लोगों गोरधन सिंह, राणीदानसिंह, मगसिंह और श्रवणसिंह को गिरफ्तार किया गया है. रास्ता खुलने के बाद पेमाराम ने एक और वीडियो जारी कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !