सुलतानपुर-दोस्तपुर दलित बस्ती में पथराव व मारपीट में दोनों पक्षों से 4-4 लोग गिरफ्तार
सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना पुलिस ने पथराव और मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से चार-चार लोगो को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात यहां विशेष समुदाय के लोगो ने दलित बस्ती में मारपीट और पथराव किया था। अगले दिन ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था, डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
दोस्तपुर थाना अंतर्गत वॉर्ड 6 कजियाना में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. एक पक्ष पर गंभीर धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है।एक पक्ष से शमशाद पुत्र अली हुसैन, गोलू उर्फ अलबख्श पुत्र सलाऊद्दीन, अफजल उर्फ राजू पुत्र जौव्वाद और सलमान पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि सभी का मेडिकल कराकर जेल भेजा रहा है।
पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने रामसुभावन पुत्र रामअजोर, सोनू कुमार पुत्र रामबुझावन, दिनेश कुमार पुत्र राम बुझावन व प्रवेश कुमार पुत्र रामबुझावन को गिरफ्तार किया है।
घटना के बारे में जानें: गांव निवासी सोनू का भाई दिनेश मंगलवार को घरेलू सामान लेने दुकान पर गया था। सामान लेकर लौटते समय रास्ते में कसाई टोला व हरिजन बस्ती के बीच स्थित जव्वाद के मकान के पास सलमान पुत्र अनवर, गोलू पुत्र सलाउद्दीन, राजा व अरमान पुत्र इस्माईल और रियाज पुत्र मोहम्मद आदि ने दिनेश की जमकर पिटाई किया था। दिनेश ने मदद के लिए गुहार लगाई तो गांव वाले जमा हुए इन पर आरोपियों ने पत्थराव किया किया था। घटना के बाद कल डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन वर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया था। अधिकारियों ने कहा था उपद्रव फैलाने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
सौजन्य : livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !