दलित युवती से दुष्कर्म का आरोपी आरक्षी गिरफ्तार, भेजा जेल
कासगंज। विवाह का झांसा देकर दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले पीएसी के आरक्षी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सदर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मामला दर्ज किया था। सीओ ने मामला की विवेचना की। यह आरक्षी 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात है।
युवती ने बताया कि मिसकॉल से पीएसी के आरक्षी मुकेश निवासी ग्राम पौंन्ड्री उसके संपर्क में आ गया। इसके बाद फोन पर बात होने लगी। आरक्षी पिछले वर्ष नवंबर में युवती के घर पहुंचा। आरक्षी ने युवती के साथ विवाह का भरोसा देकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव देना शुरू किया तो आरक्षी टालने लगा। युवती ने इस मामले की शिकायत 20 दिसंबर को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के समक्ष की। शिकायत पर आरोपी व युवती दोनों के परिजन को बुलाया और दोनों पक्षों की रजामंदी पर वरमाला पहनाकर विवाह करा दिया, लेकिन आरक्षी उसे अपने साथ नहीं ले गया।
इसके बाद आरक्षी 17 मार्च को फिर युवती के पास पहुंचा। युवती से दुष्कर्म की कोशिश की, जिसका युवती ने विरोध किया। युवती और आरक्षी अलग अलग जाति के हैं। युवती का कहना है कि अलग अलग जाति होने का आरक्षी ने बहाना बनाया और जातिसूचक गालियां दीं। यह मामला विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट के आदेश पर दर्ज हुआ। आरक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल दिया है।
– पीएसी के आरक्षी मुकेश को सदर कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर व टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का जेल भेजने की कार्रवाई की गई है- दीप कुमार पंत, सीओ सिटी।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !