स्कूल में टीचर ने दो दलित छात्राओं से कहा- यूनिफॉर्म उतारो, मना करने पर पीटा और फिर जबरदस्ती उतरवाए कपड़े, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सरकारी स्कूल में टीचरों द्वारा दो दलित लड़कियों को यूनिफॉर्म उतारने पर मजबूर करने का मामला सामने आया है. ये घटना 11 जुलाई की है. इस मामले के सामने आने के बाद विभाग द्वारा टीचरों को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब पुलिस ने उन दोनों पर मामला भी दर्ज कर लिया है. ये मामला धौलाना विकाखंड के गांव दहीरपुर स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. यहां स्कूल में पढ़ने वाली दो दलित छात्राओं ने स्कूल की 2 शिक्षिकाओं पर स्कूली यूनिफार्म उतारकर दूसरी लड़कियों को पहनाने का आरोप लगाया है. दोनों छात्राओं के माता-पिता के मुताबिक, शिक्षक स्कूल ड्रेस में छात्रों की तस्वीरें ले रहे थे, लेकिन टीचरों ने उनकी बेटियों की फोटो नहीं ली, बल्कि उनकी बेटियों को शिक्षकों ने अपनी वर्दी उतारकर दो अन्य लड़कियों को देने के लिए कहा जो उस दिन स्कूल की ड्रेस में नहीं आई थीं.
मारपीट कर उतारी वर्दी
माता-पिता ने आरोप लगाया कि टीचरों ने जाति के कारण उनकी बेटियों के साथ भेदभाव किया है. एक बच्ची की मां का कहना है कि अध्यापिका स्कूल की वर्दी में छात्रों की तस्वीरें क्लिक कर रहीं थीं, लेकिन मेरी बेटी की फोटो नहीं ली गई, बल्कि मेरी बेटी को अपनी वर्दी उतारकर दूसरी लड़की को देने के लिए कहा गया. जब बच्ची ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसकी वर्दी उतार दी.
पुलिस ने किया दोनों टीचरों पर मामला दर्ज
इस मामले के सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ अर्चना गुप्ता ने 13 जुलाई को दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया था. बीएसए ने इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी सौंप दी थी, लेकिन अब इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों टीचरों पर केस दर्ज कर लिया है. हापुड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों टीचरों के खिलाफ धारा 323, 504 , 166 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी के ही साथ धारा 505, 355 और धारा 3 (2) (v) और एससी / एसटी अधिनियम के तहत पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
टीचरों ने कहा नहीं किया बच्चों के साथ भेदभाव
वहीं टीचरों का कहना है कि उन्होंने किसी भी बच्चे के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है. आरोपी एक टीचर का कहना है कि सभी बच्चों को 11 जुलाई को स्कूल की पूरी वर्दी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया गया था. उस दिन छात्रों की तस्वीरें क्लिक की जा रही थीं. कुछ छात्र उस दिन पूरी वर्दी में नहीं आए थे. जिस कारण वर्दी में आने वाले छात्रों से फोटो क्लिक कराने तक के लिए वर्दी में नहीं आने वाले बच्चों को अपनी ड्रेस देने के लिए कहा गया था.
टीचर ने कहा मुझे इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है कि ऐसा कुछ हुआ है. 12 जुलाई को जब दोनों लड़कियों के माता-पिता स्कूल आए और हमसे पूछताछ करने लगे तब मुझे पता चला. वहीं दूसरी शिक्षिका का कहना है कि उसने लड़कियों के साथ मारपीट नहीं की और न ही उन्हें उनकी वर्दी उतारने के लिए मजबूर किया था.
सौजन्य : Tv9hindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !