दलित महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
सुलतानपुर। साढ़े छः माह पहले दबंगों द्वारा प्रताड़ित दलित महिला की रिपोर्ट दर्ज करने में कोतवाली नगर पुलिस व सीओ सिटी द्वारा की जा रही हीला हवाली से क्षुब्ध होकर दलित महिला ने 21 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। ज़िले में एक माह के भीतर दूसरी बार किसी दलित महिला ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आत्मदाह की धमकी दी है।
बताते चलें कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पल्हीपुर(लाला का पुरवा)की रहने वाली दलित महिला लीलावती पत्नी दिलीप ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि उसके गांव के पाल बिरादरी के सरहंगों ने गोलबन्द होकर पहली जनवरी 2022 को उसके घर में घुसकर लोगों मार पीटा महिलाओं के कपड़े फाड़कर अश्लीलता की गई। कोतवाली पहुंचने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली करती रही। पुलिस ने चोटहिलों का डॉक्टरी मुआयना तक कराना मुनासिब नहीं समझा।
जबकि कोतवाली नगर पुलिस ने खेल करते हुए उन्ही पाल बिरादरी के सरहंगों के नाजायज प्रभाव में आकर उनकी तरफ से दलित कुनबे के 11 सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और लीलावती साढ़े 6 माह से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है। दलित महिला लीलावती ने जिलाधिकारी से तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। रिपोर्ट दर्ज न होने पर 21 जुलाई को जिला मुख्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !