आदिवासी की जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज
सोनभद्र : बभनी के एक आदिवासी को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी कर ली गई। जब उसने अपने पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी। कुछ सालों पहले जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।
कब्जा दिलवाने के नाम पर तीन लाख पच्चीस हजार रुपये ऐंठे
बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव निवासी बुद्धू कोरवा ने कुछ वर्षों पहले बभनी में जमीन रजिस्ट्री करायी थी। जिसमें जमीन को लेकर विवाद था। बाद में आपसी सहमती में 13 विस्वा जमीन पक्षकारों से मिल गया। अपना दल से पूर्व जिला पंचायत महिला प्रत्याशी व उसके पति ने सम्पूर्ण जमीन पर उसका कब्जा दिलवाने के नाम पर तीन लाख पच्चीस हजार रूपये ऐंठ लिए। इस बीच वह काम के लिए मिलता रहा। जब भी वह जमीन के कब्जे की बात करता तो उसे आश्वासन मिलता। कुछ समय बीतने के बाद जब वह पैसा मांगने लगा तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा।
कई लोगों से शिकायत के बाद पीड़ित ने न्यायालय ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने मामले की शिकायत बभनी पुलिस से की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की। दोनों पक्षों ने बैठ कर मामला निस्तारण का आश्वासन दिया। इस बीच भी पैसा वापसी का प्रयास होता रहा। लेकिन पीड़ित को पैसा वापस नही किया गया। वह लगातार पैसों के लिए क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के पास गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पैसा वापसी नही हुआ। पैसा मांगने पर बुद्धू को धमकी और फटकार के अतिरिक्त कुछ नही मिला।पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन पीड़ित को न्याय नही मिला। अन्त में पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।
आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध एससी एसटी में केस दर्ज
न्यायालय के आदेश पर बभनी पुलिस ने प्रीति सिंह व उनके पति गोपाल सिंह के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्रकरण मे मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !