दलित युवक को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO : SSP समेत मुख्यमंत्री से की शिकायत, लाठी से पीटता दिख रहा युवक
बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर निवासी एक दलित युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दो युवकों पर उसके पुत्र से मारपीट करने व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में क्षेत्र के गांव चचरई निवासी दो सगे भाइयों पर उसके पुत्र के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कबाड़ बीनने का काम करता है पीड़ित
पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र संजू कबाड़ा बीनने का काम करता है। आरोपियों ने बिना वजह बेटे को बीच सड़क पर डंडे से पीटा,जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने आरोपियों से अपने पुत्र की जान का खतरा भी जताया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित और आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
CM को भी भेजी शिकायत
मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए मुख्यमंत्री व एससीएसटी आयोग को भी शिकायती पत्र की प्रतिलिपि भेजी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि ऐसा कोई शिकायती पत्र संज्ञान में नहीं आया है।
सौजन्य : Navbharattimes
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !