अलीगढ़ में दलित बेटी व पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव हस्तपुर में एक दलित परिवार के लोगों द्वारा गांव के ही एक परिवार के लोगों पर 2009 से लेकर अब तक करीब एससी एसटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। दलित परिवार के लोगों द्वारा गांव के ही लोगों पर दर्ज कराए गए SC-ST के कुछ मुकदमों में पुलिस द्वारा जांच करने के बाद कुछ मुकदमे फर्जी पाए गए। आरोप है कि इस बार दलित परिवार की महिला ने अपनी पुत्रवधू और बेटी के साथ उसके परिवार के तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए अपने बेटे के ऊपर तेजाब से हमला किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। तो वही महिला का कहना है कि दलित परिवार के लोग समझौते के नाम पर उनसे जमीन की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कार्यालय पर न्याय की आस लगाते हुए फरियाद लेकर पहुंची। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव हंसतपुर निवासी पीड़ित महिला राजकुमारी देवी का आरोप है। आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही दलित समाज के विष्णु व चंद्रपाल के द्वारा उसके भाइयों पर एससी एसटी एक्ट सहित बलात्कार और तेजाब फेंकने के आरोप में करीब 2009 से 16 बार थाने पर अलग-अलग आरोपों में मुकदमा दर्ज कराए जा चुके है। जबकि दलित परिवार के युवकों द्वारा थाने पर दर्ज कराए गए इन सभी 16 मुकदमों में उसके परिवार के लोगों को हर बार जेल की सलाखों के पीछे ही जाना पड़ा है।
आरोप है कि इस बार इस दलित युवक के द्वारा अपनी पत्नी और बहन के साथ सामूहिक बलात्कार ओर युवक के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोप में उसके परिवार के लोगों पर 17 वी बार थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि इलाका पुलिस वादी पक्ष के द्वारा थाने पर दर्ज कराए गए SC-ST के कई मुकदमों को जांच करने के बाद चार मुकदमे फर्जी पाए जाने पर एक्सपोज भी हो चुके हैं।
महिला का आरोप है कि दलित परिवार के लोग समझौते के नाम पर उनकी जमीन का कुछ की मांग कर रहे हैं उनके द्वारा जब अपनी जमीन में से समझौते के नाम पर किसका देने से मना कर दिया तो दलित परिवार के लोगों ने उनके परिवार के तीन लोगों पर अपने परिवार की बहन और बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के साथ ही युवक पर तेजाब फेंके जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सौजन्य : Hindikhabar
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindikhabar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !