कारे और पुरनकामा दलित बस्ती की बिजली गुल

शेखपुरा बकाए बिल की वसूली के लिए बिजली काटो की कार्रवाई पावर कंपनी के लिए फायदे का फंडा साबित हो रहा है। पिछले डेढ़ महीने में इस तरह की कार्रवाई से कंपनी को एक करोड़ रुपये के लगभग बकाए की वसूली हुई है। पिछले सप्ताह शेखपुरा के कारे और पुरनकामा की अनुसूचित जाति बस्ती की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
बिजली काटे जाने की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों ने शेखपुरा आकर डीएम से पावर कंपनी की शिकायत की। डीएम ने लोगों को बिजली बिल चुकाने की सलाह दी। उन्हे बताया गया कि पावर कंपनी बिजली खरीदकर आपको देती है। बिल नहीं देंगे तो तो पावर कंपनी कहां से बिल देगी। ग्रामीणों ने बताया कंपनी नियमित रूप से बिल नहीं भेजती है। एक-डेढ़ वर्ष का बिल एक बार देती है, जिसकी वजह से लोग मोटा बिल जमा करने में असमर्थ हो जाते हैं। बिजली काटे जाने से गांव में नल-जल भी बंद हो गया है, जिससे लोग परेशान हैं।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !