तीन युवकों ने दलित युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, हादसे के बाद युवती की हालत बिगड़ी, रेफर
SAMASTIPUR : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर शाम दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती बाजार से अपने घर लौट रही थी रास्ते में सुनसान जगह पर पूर्व से घात लगाए तीन युवकों ने उसे जबरन उठाकर लीची बागान में ले गया जहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया
घटना के बाद युवती की हालत नाजुक बन गई किसी तरह वह अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने पिता को दी, वह परिजनों ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले गया जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं आसपास के लोगों ने युवती के साथ घटित घटना के बाद एक आरोपी युवक को पकड़ लिया लेकिन लोगों की भीड़ ने उसे बचा कर भगा दिया।घटना की सूचना मिलते ही बिभूतिपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
सौजन्य : News4nation
नोट : यह समाचार मूलरूप से news4nation.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !