कपड़े की दुकान से काम कर लौट रही थी युवती, तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बिहार : में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना इलाके में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का अंजाम सोमवार की रात में उसवक्त दिया गया, जब युवती कपड़ा दुकान की दुकान में काम करने के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन की संख्या में रहे मनचलों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दलित समुदाय से आने वाली युवती सिंघिया चौक पर एक कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल का काम करती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता को बेहोशी की हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़िता को अभी तक होश नहीं आया है. बताया जाता है कि रोजाना की तरह सोमवार रात भी युवती करीब 9 बजे कपड़ा दुकान बंद होने के बाद अपने घर लौट रही थी.
रास्ते में सुनसान जगह पर पूर्व से घात लगाए तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और लीची बागान में ले जाने के बाद तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने के घटना के बाद सभी युवक लड़की को छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद युवती की हालत काफी खराब हो गई.
किसी तरह वह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पिता एवं अन्य परिजनों को दी. लड़की की बात सुनने के बाद परिजन उसे विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता सदर अस्पताल पहुंचीं. पीड़िता के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वारदात में कितने लोग संलिप्त थे. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिली है परंतु पीड़िता का अभी बयान दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
सौजन्य : Lokmatnews
नोट : यह समाचार मूलरूप से lokmatnews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !