दबंगों से मजदूरी मांगना पड़ गया जान पर भारी, सोते हुए दलित युवक को लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर मार डाल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान और परेशान कर देने वाला मामला आया है. यहां मजदूरी मांगने को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद दबंगों ने अनुसूचित जाति के एक युवक की सोते समय लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
अलीगढ़ में मामूली बात पर अनुसूचित जाति (SC) के युवक को पीट-पीटकर मार डाला. थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के ग्राम गहतौली में मामूली कहासुनी में युवक की सोते समय लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विवाद मजदूरी मांगने को लेकर हुआ था. बाद में दबंगों ने युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर 1 दिन पहले विवाद हुआ था, जिसमें दबंगों ने मृतक अनिल और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की थी. गांव के लोगों ने उनके बीच फैसला करा दिया था, जिसके बाद अनिल अपनी ट्यूबल के कमरे में सोने के लिए चला गया था. तभी दबंगों ने रात में अनिल के कमरे में जाकर उसे लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही यादराम,सतीश, गुड्डू , बंटी और कुलदीप समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनिल की हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसे देखते हुए पुलिस के 2 जवान भी तैनात किए गए हैं.
घटना के संबंध में मृतक अनिल के भाई सोनू ने बताया कि अनिल ने मजदूरी के कुछ पैसे यादराम से मांगे थे, जिसे लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर यादराम और उसके बेटों ने अनिल के साथ मारपीट की. बीच बचाव में वह खुद भी पहुंचा था जिसके हाथ पर भी चोट लगी. गांव के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन रात में दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए अनिल की हत्या कर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी, जिसमें पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
सौजन्य : Tv9hindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !