फेसबुक पर दोस्ती, डेट, रेप, आर्य समाज से शादी का नाटक, कानपुर की दलित लड़की की आपबीती
कानपुर में दलित युवती की 10 साल पहले फेसबुक पर युवक दोस्ती हो गई। इसके बाद डेट पर गई उसके साथ रेप किया गया। आर्य समाज में शादी का नाटक भी किया। इसके बाद साथ रखने के लिए दहेज की मांग की गई। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कल्याणपुर निवासी दलित युवती के मुताबिक दस साल पहले उसकी फेसबुक पर जरीब चौकी निवासी युवक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार पीड़िता के साथ रेप किया।
पीड़िता का आरोप है जब उसने शादी करने के लिए कहा तो एक जुलाई को आरोपित ने उससे आर्य समाज में शादी कर ली। उसके बाद उसे देव नगर में किराए के कमरे में रखा। उसके बाद 6 जुलाई को पीड़िता को उसके घर छोड़ा और वहां से चला गया। वह आरोपित के घर पहुंची। जहां पर आरोपित के परिजनों ने उसे जातिसूचक शब्द बोले।
सीसामऊ पुलिस ने करा दिया था समझौता
पीड़िता ने बताया कि जब आरोपित ने उसे छोड़ा तो उसने सीसामऊ थाने में शिकायत की। पुलिस उसे पकड़ लाई और पीड़िता को साथ रखने की हिदायत दी। इसके बाद आरोपित ने भी साथ रहने के लिए पैसे और कार की डिमांड की।
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि पीड़िता के मामले में कल्याणपुर थाना को तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !