किडनैप कर दलित युवती का कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद दोस्तों के साथ मुंबई में इस वारदात को दिया अंजाम
गोंडा: जनपद में पुलिस ने एक दलित युवती को अगवा कर उसे मुंबई ले जाने और वहां धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि किडनैप के बाद दूसरे समुदाय के लड़के ने धर्म परिवर्तन के बाद उससे निकाह किया। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर ले जागर साथियों से उसका सामूहिक दुष्कर्म करवाया। इसके बाद उसे गोंडा स्टेशन पर लाकर फिर से छोड़ दिया गया। मामले में पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी ने परसपुर पुलिस को दिया कार्रवाई का आदेश
पीड़ित पक्ष की ओर से की गई शिकायत के बाद एसपी ने परसपुर पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है। मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न, समेत कई अन्य़ धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ है और उनकी तलाश जारी है। पीड़िता ने बताया कि जावेद मुंबई में नौकरी करता है और उससे पीड़िता की बातचीत होती थी। जब आरोपी ने पीड़िता को मुंबई बुलाया तो उसने इनकार कर दिया। शिकायत में कहा गया कि 14 जून को जावेद ने उसकी बेटी को कुछ सुंघाकर बेहोश किया और साथ ले गया। जब उसे होश आया तो वह मुंबई के कमरे में थी। आरोपी ने वहां कई लोगों के साथ बारी-बारी से उसका रेप किया। इस बीच 21 जून को आरोपी पीड़िता को करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चले गए।
चारों आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मामले में पीड़िता ने उसी दिन कस्बा चौकी पर पुलिस को सूचना दी। हालांकि इस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने एसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई। मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि ग्राम सकरौर पठान पुरवा निवासी जावेद, बहादुर, महमूद और इबरार के विरुद्ध मारपीट और गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
सौजन्य : Asianetnews
नोट : यह समाचार मूलरूप से asianetnews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !