मायावती बनेगी देश की प्रधानमंत्री, कार्यकर्ता तैयारी करें शुरू
हिंदू मुस्लिम में नफरत पैदा करने वाली भाजपा सरकार को दलित, मुस्लिम व सर्व समाज के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़कर बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। यह बात बसपा की बैठक के दौरान मंडल प्रभारी विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक ग्राम बच्चीखेडा ग्राम प्रधान अनीता देवी के आवास पर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार में चार बार मुख्यमंत्री रही है, मायावती के आदेश पर पूरे देश में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में मायावती को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके, यह तभी संभव होगा जब इस देश का दलित, मुसलमान व सामान्य वर्ग व पिछड़ा गरीब बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ें।
उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में सरकार में कानून का राज था जिससे दलित, मुस्लिम, सर्व समाज, गरीब व पिछड़ो को न्याय मिलता था। आज इस देश व प्रदेश सरकार ने बुल्डोजर के नाम पर दलित मुसलमानों के मन मे भय पैदा कर रखा है। विधानसभा अध्यक्ष पूरन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मूलचंद सिंह, अनिल डीलर, मुकुट लाल, मूलचंद, श्रवण कुमार मास्टर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !