दलित की जमीन पर कब्जा कर बनाई पेट्रोल पंप, मुकदमा

दलित की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में पूर्व डीसीबी अध्यक्ष पर भी रिपोर्ट दर्ज हो गई है। आरोप है कि कब्जाई गई भूमि पर अवैध रूप से पेट्रोल पंप पर भी खोल दी।
थाना जैथरा के मोहल्ला सूर्यनगर निवासी एवरन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कस्बा जैथरा में जमीन है। आरोप है कि तत्कालीन सरकार में शिव कुमार यादव पुत्र वीरी सिंह ने पैत्रिक भूमि पर कब्जा कर लिया। भूमि पर कब्जा कर पेट्रोल पंप भी बना दी। आरोप है कि पीड़ित ने कब्जा वापस करने को कहा। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि सपा सरकार में पीड़ित की जमीन पर कब्जा किया था।
कई बार शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बता दें कि जिन पर आरोप लगाएं गए है वह जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जैथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच सीओ अलीगंज कर रहे हैं।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !