अजमेर में होटल में दलित विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
अजमेर । जिले के किशनगढ़ सर्किल में मदनगंज थाना इलाका स्थित एक होटल में एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नया शहर किशनगढ़ में रहने वाली एक विवाहिता ने मदनगंज थाने को शिकायत दी है कि 13 मई 2022 को अर्जुन और रामदेव नाम के युवक उसे जबरन मदनगंज स्थित जेपी होटल में ले गए जहां उसे कमरे में बंद कर डरा धमका कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अर्जुन और रामदेव के खिलाफ दुष्कर्म करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच किशनगढ़ सर्किल के वृत्ताधिकारी एवं आरपीएस मनीष शर्मा स्वयं कर रहे हैं उन्होंने पीड़िता का किशनगढ़ के यज्ञ नारायण अस्पताल से यौन हिंसा का मेडिकल भी कराया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !