कौशांबी में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
कौशांबी: कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित किशोरी के साथ सजातीय युवक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) समर बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया दलित किशोरी 15 मई को दोपहर के वक्त घर में अकेली थी. उसकी मां सत्संग सुनने गई थी तथा उसका पिता ईट भट्टे पर मजदूरी करने गया था, उसी समय गांव का ही एक युवक बहाने से किशोरी के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
एएसपी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आज संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
सौजन्य : Firstindianews
नोट : यह समाचार मूलरूप से firstindianews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !