दबंगों ने दलित को दौडा दौडा कर बीच सड़क पर पीटा
रायबरेली- क्षेत्र के गुरुबक्शगंज कस्बे में गुरुबक्शगंज- रायबरेली मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेका के सामने दबंगों ने जेसीबी ले जाकर कई वर्षों से दुकान कर रहे एक गरीब दुकानदार की दुकान के सामने अपनी लोहे की गुमटी रखने का प्रयास किया।
जब दुकानदार ने इसका विरोध किया अंग्रेजी शराब ठेका मालिक ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। ठेका मालिक के साथ मौजूद उसके सहयोगियों ने भी दुकानदार का डराया धमकाया। यह सारी घटना वहाँ मौजूद किसी ब्यक्ति ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दी।
गुरुबक्शगंज अंग्रेजी शराब ठेका के सामने गुरुबक्शगंज गाँव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र पुटानी की कई वर्षों से नमकीन, पकौड़ी,पानी इत्यादि की दुकान है। रविवार को अंग्रेजी शराब ठेका मालिक अपने कुछ साथियों के साथ आये और जबरदस्ती सर्वेश की दुकान के सामने लोहे की गुमटी रखने लगे।
सर्वेश ने जब इसका किया तो ठेका मालिक और उसके साथियों ने सर्वेश के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। थानाप्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जाँचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
सौजन्य : Swatantraprabhat
नोट : यह समाचार मूलरूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !