दबंगों ने गांव में नहीं घुसने दी दलित की बारात, वजह कर देगी हैरान, पुलिस पर भी किया पथराव
अनिल नागर/राजगढ़ः 20वीं सदी में भी दलित दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ सकता, ये बात कल्पना से परे लगती है लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हकीकत में ये हुआ है. बता दें कि राजगढ़ के एक गांव में दबंगों ने दलित दूल्हे की बारात को गांव में नहीं घुसने दिया. हैरानी की बात ये है कि पुलिस बारात को सुरक्षित निकालने के लिए गांव में तैनात थी लेकिन दबंगों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा और पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया.
क्या है मामला
घटना राजगढ़ जिले के पिपलिया कला गांव की है. जहां पाठन खुर्द के निवासी राहुल मेघवाल की बारात पहुंची थी लेकिन गांव के दबंगों ने बारात को गांव में घुसने ही नहीं दिया. दबंगों का कहना है कि गांव में दलित दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ सकता. दलित समाज को पहले से ही इसका अंदेशा था, इसलिए दूल्हे के पिता ने पहले ही राजगढ़ एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी.
बारात की सुरक्षा के लिए पुलिस गांव में मौजूद भी थी लेकिन दबंगों ने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव कर दिया. दबंगों के विरोध के चलते दूल्हा विवाह स्थल तक नहीं पहुंच सका और बारात लेकर वापस लौट गया. इसके बाद पुलिस ने बारातियों को मनाने की कोशिश की. पुलिस की कोशिश सफल भी हुई और पुलिस देर रात करीब 3 बजे बारात लेकर गांव पहुंची और एसपी-कलेक्टर की मौजूदगी में शादी हो सकी.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उज्जैन में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां दलित परिवार ने दबंगों पर आरोप लगाया था कि दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया. दबंगों ने बारात के साथ आए डीजे और घोड़ी वाले को भी वापस भेज दिया था, जिसके बाद गांव में पैदल ही बिना बैंड बाजे के बारात निकालनी पड़ी थी.
सौजन्य : Zeenews.india
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !