बारात रोकने वाले सभी आरोपियों को भेजा एसडीएम न्यायालय ने जेल
पार्वती थाना अंतर्गत गांव बरखेड़ा डाक में दलित समाज की बारात का जुलूस निकल रहा था। जिस गांव के ही दबंगों ने रोकने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद वहां पर पुलिस व्यवस्था के बीच बारात निकाली गई। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फरियादी कैलाश पिता मनरूप सिंह मालवीय निवासी बरखेड़ा डाक के यहां पवन मालवीय पिता मुन्नालाल मालवीय निवासी कोठरी की बारात आई थी। सभी बाराती गांव बरखेड़ा डाक में जुलूस निकाल रहे थे। तभी आरोपी फजल खां,शाहरूख खां,वारिस खां,जाकिर खां,शाहरूख खां और अन्य लोग आए और बारात को रोकने का प्रयास किया।
जिस पर से पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। वहीं शांति भंग की धारा 151 भी लगाई गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गांव बरखेड़ा में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल लगा हुआ है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !