हिमाचलः चौपाल में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी को कर दिया लहूलुहान
शिमला के चौपाल में के चलते एक व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। पीड़ित का हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उसे पहले चौपाल अस्पताल लेजाया गया जहां से शिमला के आइजीएमसी अस्पताल लाया गया है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार की उसके पड़ोसी बालकराम ने कर दी। प्रदीप के भाई केवल राम ने कहा कि उसके भाई ने जब बालक राम को उनकी जमीन में निर्माण कार्य करने से रोका तो बालकराम ने उसकी डंडों, लात और मुक्कों के साथ पिटाई कर दी। पहले प्रदीप को चौपाल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए इसे आईजीएमसी रेफर कर दिया है। आई जीएमसी में प्रदीप अभी वेंटिलेटर पर हैऔर उसी हालत नाजुक है । प्रदीप के भाई केवल राम ने बताया कि बालक राम के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस ने ना तो उसे गिरफ्तार किया है और ना ही आगे कोई कार्रवाई की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
वहीं भीम आर्मी एकता मिशन हिमाचल ने पुलिस प्रशासन से जल्द को पकड़ने की मांग की है। भीम आर्मी एकता मिशन हिमाचल के अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि चौपाल में एक दलित समुदाय से संबंध रखने वाले व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की गई है, जिसकी हालत यहां पर नाजुक बनी हुई है पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।एसपी शिमला को सूचना देने के बाद ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
सौजन्य : Himachalabhiabhi
नोट : यह समाचार मूलरूप से imachalabhiabhi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !