शौच करने घर से निकली थी लड़की, जंगल में ले जाकर कर दिया गया रेप
नारायणपुर थाना क्षेत्र में अठारह साल की एक दलित परिवार की लड़की से सामुहिक बलात्कार की घटना का मामला सामने आया है. गुरुवार को थानागाजी सीओ आदित्य पुनिया थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत और एम आई यू टीम व एफ एस एल टीम मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं.
मेघालय समाज अध्यक्ष छीतरमल गोठवाल सीओ आदित्य पुनिया से मिल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर सीओ आदित्य पुनिया ने शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि लड़की 11 मई सुबह करीब 5 बजे पिछे जंगल में खुले में शौच करने गई थी. जहां लड़की को अकेला देख कर मौके का फायदा उठाकर दो युवकों ने उसका जबरन मुंह दबाकर जंगल में ले गए और फिर बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया. उन दोनों युवकों की लड़की से खींचतान की वजह से उनके चेहरे का कपड़ा हट गया, जिनको लड़की ने पहचान लिया. उसके बाद बेहोश हो गई.
सुबह लड़की को परिवार जनों ने आसपास इधर-उधर देखा तो नहीं मिली. जंगल से उसको होश हुआ तो दोपहर 12 बजे रोती हुई घर आई. उसके बाद लड़की ने आपबीती अपने परिजनों को बताया, परिजनों लड़की को लेकर थाने पहुंचे और 376डी व 3(2) (v) आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
सीओ थानागाजी आदित्य पुनिया ने बताया कि मामला पुलिस में देर सायं को दर्ज कर लिया गया है. उसके बाद पिडित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है।पुलिस अनुसंधान कर रही है।
सौजन्य : Zeenews
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !