अयोध्या दौरे पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दलित के घर खाएंगे खाना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या सहित पूरे मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को अयोध्या जायेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार योगी 06 मई को जनपद अयोध्या के दौरे पर सुबह लखनऊ से रवाना होकर 10:55 बजे अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह पूर्वाह्न 11:15 बजे श्री राम जन्म भूमि स्थल जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।
योगी दिन में 11:35 बजे आयुक्त सभागार में अयोध्या मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अयोध्या के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे मलिन बस्ती में सहभोज कर अपराह्न 01:30 बजे मंत्री समूह के साथ अयोध्या में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सायं 04:00 बजे वह अयोध्या स्थित गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। अयोध्या प्रवास से वापस लखनऊ लौटने से पहले वह सायं 05:15 बजे सकिर्ट हाउस में संतजनों से भी भेंट करेंगे।
सौजन्य : punjabkesari.in
नोट : यह समाचार मूलरूप से punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !