अंबेडकरनगर में मतांतरण के मामले में बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कर तीन को भेजा जेल
अंबेडकरनगर । प्रलोभन देकर मतांतरण कराने पर पुलिस ने सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला हंसवर थाने के हरनीडीह लखनपुर गांव का है। ईसाई मिशनरियों द्वारा मतांतरण का यह खेल यहां अर्से से चल रहा था।
यहां कम पढ़े-लिखे तबके ईसाई मिशनरियों के निशाने पर हैं। खासकर, दलित बस्तियों में प्रलोभन देकर लोगों का मतांतरण किया जा रहा है। हंसवर थाने के हरनीडीह गांव में भी यह खेल लंबे समय से चल रहा है। लोगों ने रविवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कार्रवाई की जगह वह इसे दबाने में जुटी रही। आरएसएस से जुड़े अरविंद पांडेय ने एसपी से लेकर आइजी तक से इसकी शिकायत की।
फटकार पडऩे के बाद हंसवर पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर यहां के बसंतलाल व उसके दोनों पुत्र वीरेंद्र और जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया। अरविंद पांडेय की तहरीर पर थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार बसंतलाल रविवार को अपने घर पर यीशु मसीह की प्रार्थना सभा करवा रहा था। इसमें उसके परिवार के साथ गांव की 25-30 दलित महिलाएं शामिल थीं। इन्हें प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का प्रयास चल रहा था।
एएसपी संजय राय ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। आरोपों की पुष्टि होने पर बसंतलाल तथा इसके पुत्रों वीरेंद्र व जोगिंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
जागरण के राजफाश पर बंद की गई थी चंगाई सभा: ईसाई मिशनरियों द्वारा मतांतरण का खेल मालीपुर व जलालपुर थाने के कई गांवों में वर्षों से चल रहा था। यहां हर रविवार को चंगाई सभा लगाकर लोगों को प्रलोभन दिया जाता था। यह जाल स्कूलों तक फैला था। बच्चों और उनके अभिभावकों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए तरह-तरह से प्रेरित किया जाता था। दैनिक जागरण ने इससे जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस ने गांव-गांव लगने वाली इस सभा को बंद कराकर कुछ लोगों को जेल भी भेजा था। लेकिन, अब ये गतिविधियां दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट हो रही हैं।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !