पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाते हैं आदिवासी परिवार
पन्ना । भीषण गर्मी और तपन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। इस बदन झुलसाती गर्मी से राहत देने में पंखे और कूलर भी नाकाम हो रही हैं। ऐसे में झोपड़ी नुमा कधो घरों में रहने वाले आदिवासी परिवार और उनके बधो कैसे गर्मी से राहत पाते होंगे यह सोचकर बदन में सिहरन सी उठती है, और इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए जब मीडिया टीम जिला मुख्यालय से लगे माझा-लालिया बस्ती में पहुंची तो पत्थर खदान में भरे पानी में आदिवासियों के बधो उछल कूद करते दिखे। बधाों ने बताया कि गर्मी के समय वह इसी पत्थर खदान के पोखर में आनंद लेते हैं और बस्ती के अधिकांश लोग इसी पोखर में नहाते हैं और और दैनिक उपयोग भी इसी पानी से करते हैं।
अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला कल
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। खंड चिकितसा अधिकारी डा. राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 अप्रैल को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जावेगा। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आथित्य में किया जावेगा। स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार की स्वास्थ जांच निश्शुल्क होगी साथ ही दवाई भी निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मेला में आने वाले हितग्राही को लिंक मोबाइल नंबर के साथ अपना आधार कार्ड लाना होगा।स्वास्थ्य मेले में जांच के साथ-साथ हितग्राही का आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आइडी भी बनाई जाएगी, क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
सौजन्य : Naidunia
नोट : यह समाचार मूलरूप से naidunia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !