प. बंगाल में एक और सामूहिक दुष्कर्म, इस बार वीरभूम जिला की नाबालिग आदिवासी को बनाया शिकार
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदात रूक नही रही. नादिया में गैंगरेप के बाद अब बीरभूम जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की गेंगरेप का शिकार हुई. घटना गुरुवार रात की है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब लड़की कोपई नदीं के किनारे एक स्थानीय युवक के साथ बैठी हुई थी.
शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र में तीन लड़कों ने कोपई नदी किनारे आदिसावी समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता को बोलपुर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आदिवासी नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना पर बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा हमें लिखित में शिकायत मिली है और जांच जारी है.
इधर नदिया गैंगरेप मामले की कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच शुरू हो गई है. घटना के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा गठित एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने शुक्रवार सुबह नदिया जिले का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
सौजन्य : Bnnbharat
नोट : यह समाचार मूलरूप से bnnbharat.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !