कुटीर उद्योग के नाम पर 19 लाख की ठगी, महिला ठग फरार
महासमुंद। जिले के ग्राम खुर्सीपहार की आदिवासी महिला समूह की करीब 40 महिलाओं को कुटीर उद्योग स्थापित करने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी करने वाली गांव की महिला के खिलाफ बसना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम खुर्सीपहार बसना निवासी जय कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव की 40 महिलाओं का आदिवासी महिला समूह है। इसमें उसकी पत्नी सुशीला सोनी भी सदस्य है।
गांव की राजकुमारी पटेल नाम की महिला ने इनके महिला समूह के सदस्यों को कुटीर उद्योग मुर्गी, गाय, बकरी पालन आदि का लालच देकर विभिन्न बैंकों से समूह का लोन निकलवा लिया और 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। आज तक गांव में न तो कुटीर उद्योग लगा और ना ही पशुपालन शुरू हुआ। लेकिन बैंक से लिए गए रुपए का किस्त आज भी समूह की महिलाएं भर रही है। बैंक वाले किस्त नहीं देने पर घर में आकर रुपए की वसूली कर रहे हैं। इससे आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकुमारी पटेल के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !