नाबालिग ने मजदूरी मांगी तो दबंगों ने की पिटाई, मंडी थाने में केस दर्ज
दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। जबकि, सुशासन की बात की जा रही है। दूसरी और जातिगत शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें एक दलित नाबालिग मजदूर ने मजदूरी करने के बाद मजदूरी के पैसे मांगे तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित नाबालिग ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंडी थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर इस पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक चांदबड़ में रहने वाला एक नाबालिग मजदूर जिसने पांच अप्रैल को खेड़ा निवासी गोपाल मेवाड़ा के यहां हड़म्बा मशीन चलाकर मजदूरी की थी। इसकी 260 रूपये मजदूरी तय हुई थी। काम करने के बाद मजदूर को दो दिन बाद मजदूरी के पैसे देने की बात हुई थी। गुरुवार को जब खेत मालिक गुलाब मेवाडा और उसका भाई हेतम मेवाड़ा चांदबढ़ में पंचायत भवन के पास मिले तो नाबालिग मजदूर ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे तो गुलाब मेवाडा और उसके भाई ने मजदूरी देने से इंकार कर दिया। और फरियादी को जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की। नाबालिग की शिकायत के मंडी थाना पुलिस ने गोपाल मेवाड़ा और हेतम सिंह मेवाड़ा के खिलाफ मारपीट और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !