भदोही में दलित मास्टर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
भदोही जनपद में निर्मम तरीके से हुई दलित मास्टर हत्याकांड में 25-25 हजार रुपये के दो पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया है. अभियुक्तों के पास से मृतक सरकारी सहायक अध्यापक का मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है. पहले ही गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी अभिषेक ने अपने फरार दोस्त के साथ मिलकर उन्हें 25-25 हजार रूपये की लालच देने की शर्त पर हत्या में शामिल हुआ. इसके बाद खुद ही 25-25 हजार के इनामी और सेना में भर्ती का सपना भी सपना रह गया.
पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने दलित मास्टर हत्याकांड में मुख्य आरोपी प्रेमी अभिषेक को घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अन्य दो फरार दोस्त विवेक पाल पुत्र राम किशुन पाल और किशन यादव पुत्र भइया लाल निवासी भुलईपुर थाना चौरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया था जो काफी काम आया.
क्या बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों से पूछताछ में कई राज खोले हैं. अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए अमवाखुर्द स्थित विमल सिंह के आम के बगीचे में बने ट्रैक पर जाते थे. वहीं पर हमलोगों की दोस्ती अभिषेक धरकार से हो गयी. अभिषेक ने मृतक अरविन्द मास्टर की हत्या करने के लिए हम लोगों से कहा और हम दोनो को 25-25 हजार देने को कहा. अभिषेक धरकार से दोस्ती होने व रुपये के प्रलोभन में हम लोग भी हत्या करने के लिये तैयार हो गए. मृतक मास्टर शरीर से तगड़े थे इसलिए अभिषेक ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से काली मिर्च पाउडर स्प्रे मंगवाया.
कब हुई थी घटना
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल 2022 को थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत अमावाखुर्द निवासी ज्योति रानी ने लिखित तहरीर दिया था. जिसमें दो अप्रैल 2022 को शाम 7.30 बजे उनके पति अरविंद गौतम जो सरकारी सहायक अध्यापक है वो अपने मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति से बात करते घर से निकले और लौटकर घर नहीं आये. जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की गई. उक्त घटना का मास्टरमाइंड अभिषेक धरकार को हमारी टीम ने 24 घंटे के अंदर ही चार अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं गुरुवार को दोनों फरार इनामिया दोस्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूरी टीम को 25-25 हजार का इनाम भी दिया गया है.
सौजन्य : abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !