तीन दिन से स्कूलों में अधूरा बांटा जा रहा मिड डे मील
बिजनौर । मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान की शुरूआत करने के दिन से ही नगर में मिड डे मील की व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। नगर में लगातार तीन दिन से अधूरा मिड डे मील बांटा जा रहा है। बुधवार को भी स्कूलों में दूध नहीं बांटा गया, जबकि बीएसए ने अब मिड डे मील सप्लाई करने की व्यवस्था दूसरे एनजीओ के हाथों में सौंप दी है।
नगर क्षेत्र के स्कूलों में एनजीओ द्वारा खाने की आपूर्ति की जाती है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया था। सोमवार को स्कूलों में मौसम फल के अंतर्गत केला बांटा जाना था, लेकिन कहीं भी फल नहीं बांटा गया। मंगलवार को तो एनजीओ ने मिड डे मील का दाना भी नहीं बांटा। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने दूसरे एनजीओ को मिड डे मील बांटने के निर्देश दिए। बुधवार को स्कूलों में दूध बांटा जाना था। परिषदीय स्कूलों में प्रति बच्चा 100 ग्राम और जूनियर हाईस्कूल में 150 ग्राम तक दूध दिया जाना था। बीएसए के निर्देश पर स्कूलों में मिड डे मील तो बांटा गया, लेकिन दूध नहीं भेजा गया।
बुधवार को नए एनजीओ से मिड डे मील बंटवाया गया है। मिड डे मील बंटवाने की व्यवस्था समझने में एक-दो दिन का समय लग जाता है। जल्दी ही व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी।
-जयकरण यादव, बीएसए
आंबेडकर की जयंती
मनाने का निर्णय
संवाद सूत्र, किरतपुर: वाल्मीकि आश्रम पर दलित समाज कल्याण सेवा समिति की सभा में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को वाल्मीकि मंदिर में आयोजित सभा में मुरादाबाद से आए विजय वीर ने कहा कि हमें दलितों के सभी महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनानी चाहिए। आदेश वेद ने कहा कि डा.आंबेडकर ने दलित के साथ-साथ सर्वसमाज के उत्थान के लिए कार्य किए। राजीव प्रसाद वाल्मीकि ने कहा कि हम सब डा.आंबेडकर के ऋणी हैं। बाबा साहेब के दिए गए तीन मंत्रों शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो को अपनाना चाहिए। उन्होंने किरतपुर अग्रवाल धर्मशाला में आंबेडकर जयंती पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी। सभा में अनीता प्रसाद, शिखा, गोमती, अंजलि सहाय, रेनू ढींगिया, ममता रानी, किरण समेत विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !