शौच के लिए जा रहे किशोर को दो लोगों ने दी जातिगत गालियां, मारपीट भी की
कराहल क्षेत्र के ग्राम चक रामपुरा में शौच के लिए जा रहे एक दलित किशोर को दो लोगों ने रास्ते में रोक लिया और उसके साथ बेवजह गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों युवकों ने किशोर के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। घटना 28 मार्च की शाम की बताई गई है। अजाक थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार चक रामपुरा निवासी 17 वर्षीय अनिल पुत्र लालाराम जाटव 28 मार्च की सुबह शौच के लिए नदी की ओर जा रहा था तभी उसके ही गांव के रहने वाले अनुज और दीपू जाट ने उसे रास्ते में रोक लिया और जातिगत गालियां देना शुरु कर दी। अनिल ने जब इसका विरोध किया तो दीपू और अनुज ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी जिससे अनिल घायल हो गया। अजाक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !