दबंगों ने सरकारी जमीन पर झोपड़ी डाल गुजर-बसर करने वालों के जलाए आशियानऐ, बेघर हुए कई दलित परिवार
कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में सरकारी जमीन पर झोपड़ी लगा गुजर-बसर करने वाले दलित परिवारों के लिए रविवार की शाम भारी गुजरी। गांव के ही दबंगों ने एकजुट होकर उनकी झोपड़िया जला दी है। जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। हालाकि आरोपी पक्ष की माने तो जिस जमीन पर दलित परिवार रहते हैं वह उनकी निजी जमीन है तथा पिछले सीओ ने बिना मैप देखे ही जमीन उनको आवंटित कर दिया था। रविवार को वे लोग अपने जमीन पर बांस बल्ला लगा रहे थे, उसी दौरान दबाव बनाने के लिए दलितों द्वारा खुद अपनी झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में पीड़ितों ने गंगा विष्णु राम के नेतृत्व में लिखित आवेदन दे गांव के राजेंद्र यादव, शिवम सिंह, राज कुमार सिंह समेत कुल 18 लोगों पर झोपड़ी जलाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ितो ने बताया कि वे इस जगह पर लंबे समय से रहते आ रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है।
‘पुलिस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई। मामला पहले से ही परिवाद में चल रहा है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।’
-राज, डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी
‘दो पक्षों के बीच पर्चा में नक्शा को लेकर विवाद है। जिसका मामला चल रहा है। जल्द ही सरकारी अमीन से मापी करा कर दोनों पक्षों का अलग कर दिया जाएग।’
-कुमार पंकज, डुमरांव एसडीएम
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !