छह नामजद सहित 15 अज्ञात हमलावरों पर एससीएसटी का मुकदमा
मऊ : कोतवाली पुलिस ने अण्डा खाने के विवाद के मामले में ताजपुर निवासी छह नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गांव निवासी मुन्ना सोनकर पुत्र स्व. बरखू सोनकर अपने बगल की चट्टी पर एक व्यक्ति के दुकान पर अण्डा खा रहे थे।इसी बीच घोसी कोतवाली क्षेत्र के ही ताजपुर निवासी रमेश यादव ,अनिल यादव ,राहुल यादव उर्फ सोनू ,मनोज यादव ,विनोद यादव एवं सुनील के साथ ही15 अज्ञात लोगों ने उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा।
इसके साथ ही पूरी बस्ती को जलाने की धमकी दी।इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित मुन्ना सोनकर की तहरीर पर रमेश यादव सहित छह नामजद और 15 लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सौजन्य : amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !