कुशलपुरा सरपंच के हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर धरना जारी, आज रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे
ग्राम पंचायत कुशलपुरा सरपंच डॉ. हुकुमचंद रैगर पर जानलेवा हमले मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेकर 22 मार्च को विभिन्न जन संगठनों और दलित संगठनों के द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।
महेंद्र कंवरिया ने बताया कि गत 5 दिनों से सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर हुकमचंद को न्याय की मांग को लेकर धरना चल रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हुकमचंद पर हमला करने वालों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे रैगर समाज एवं युवाओं में आक्रोश है। ऐसे में 22 मार्च को महावीर पार्क में सुबह 11:00 बजे एकत्रित होकर महावीर पार्क से मुख्य बाजार होते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !