मामूली बात के बाद चले लाठी-डंडे एक की मौत 12 से अधिक घायल
सहारनपुर। नानौता थाना क्षेत्र के गांव ढाकदेइ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय बिंदराज कश्यप की शुक्रवार की देर रात को मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शुक्रवार शाम की है। गांव में दलित और कश्यप समाज के लोगों में संघर्ष हो गया। झगड़े का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चल रहे हैं। एक युवक सिर पर डंडा लगने से मौके पर ही गिरता हुआ दिखाई देता है। बताया जा रहा है घटना के पीछे पुराना विवाद है। होली पर दोनों पक्षों एक बार फिर से आमने-सामने आ गए। इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी से ताल्लुक रखने वाले करीब 6 युवकों को भी हिरासत में लिया है पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2.21 मिनट के वीडियो में जमकर चल रहे लाठी डंडे
इस संघर्ष का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ववह 2.21 मिनट का है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को दिखाया गया है और जमकर पथराव हो रहा है लाठी डंडे चल रहे हैं। गांव के कुछ लोगों ने झगड़ रहे लोगों को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने।
ऐसे हुआ विवाद
प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दलित समाज के कुछ युवक कश्यप समाज के ट्यूबैल पर बैठकर शराब पी रहे थे। कश्यप समाज के लोगों ने शराब पीने को विरोध किया। इसी को लेकर तनातनी हो गई। युवक अपने घर चले गए। कश्यप समाज के लोग दलित बस्ती में पहुंचे और वहां पर हंगामा कर दिया। इसी बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
गांव में पुलिस बल तैनात
इस घटना के बाद गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फोटो और वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए फिलहाल पीएसी बल तैनात किया गया है।
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !