आसपा व रालोद ने मान्यवर काशीराम की जयंती मना याद किया
सहारनपुर : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार देहरादून चौक स्थित रालोद कार्यालय पर जननायक सामाजिक समरसता के प्रतीक मान्यवर कांशीराम का 88वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष राव कैसर के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम के चित्र पर फूल माला अर्पण की। निवर्तमान प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह और राव कैसर ने कहा की आज के इस दौर में जहां जनमानस जाति बिरादरी धर्म में बट रहा है ऐसे में मान्यवर कांशीराम की नीति सार्थक सिद्ध होती है।
समाज में समरसता आज के दौर में नितांत आवश्यक है। मान्यवर कांशीराम ने समाज के दलित शोषित वंचित पीड़ित अल्पसंख्यक एवं बहुजन समाज को सर उठा कर जीना सिखाया। उन्हें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की निधन के बाद बहुजन आंदोलन में पैदा हुए शून्य को खत्म किया। इस अवसर पर राव फरमान, शौकीन राणा, राव सलीम, कुँवर अल्तमश, फखरुल इस्लाम, राव शह•ाद, तहसीन मलिक, अयान इस्लाम, आसिफ पार्षद, सतपाल कालड़ा, रविद्र गुर्जर, सागर चौधरी, नीरज पूनिया, अतुल फंदपुरी, अरविद बाधी, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे।
जयंती व स्थापना दिवस मनाया
सहारनपुर : आजाद समाज पार्टी मुख्य मंडल कार्यालय पर बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम की जयंती एवं आ•ाद समाज पार्टी (कांशीराम) का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी टिकू कपिल ने कहा कि उत्तर भारत में दलित चेतना का जो चेहरा मजबूती से नजर आता है, उसकी शुरुआत कांशी राम ने ही की थी। उन्होंने न केवल खुलकर जातियों की बात की बल्कि दलितों और पिछड़ों को एक मंच तक लाने में सफल रहे। इस मौके पर मौजूद रहे भीम आर्मी राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया, मंडल प्रभारी राकेश मौर्य, जिलाध्यक्ष गौतम प्रधान, पूर्व चेयरमैन माजिद अली, मेहर दास करणवीर आदि मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !