भूमि विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में महिला सहित तीन जख्मी
बहेड़ी थाना के अटहर निवासी दिलीप राम की पत्नी सुशीला देवी को पर्चे वाली जमीन पर भूमि विवाद को लेकर नेश्वर मंडल ने दर्जनों बदमाशों के लाठी, डंडा आदि लेकर हमला कर दिया। इस घटना में महिला का सिर फट गया और उसके तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे शुक्रवार की शाम पीएमसीएच रेफर कर दिया है। गंभीर चोट की वजह से महिला होश में नहीं है। इस घटना में विष्णु राम, विक्रम राम सहित और कई लोग भी जख्मी हुए हैं। पीड़ित महिला डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में डॉ बीएस प्रसाद के यूनिट में भर्ती के बीच बताया कि अपराधियों ने दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है।
दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष रामप्रीत राम एवं राज्य कमेटी सदस्य राम सागर पासवान, हरि शंकर राम ने डीएमसीएच पहुंच कर घटना की तीव्र निंदा करते हुए अविलंब अभियुक्तों पर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कहा कि नीतीश के राज्य में अपराधी भू-माफिया गिरोह द्वारा गरीबों पर हमला कर जमीन से बेदखल करने की घटनाएं दरभंगा में बढ़ रही है। इस घटना के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच ने 12 मार्च को एसएसपी के यहां विरोध मार्च करने की घोषणा किया है। वहीं, इधर सीपीआईएम के जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू एवं राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की भर्त्सना करते हुए भू-माफिया, अपराधियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा किया है और सभी स्तर पर प्रतिवाद मार्च आयोजित करने की घोषणा की है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !