मेरठ के सरधना में चुनावी रंजिश में कार में तोड़फोड़, घर के दरवाजों पर बरसाई लाठियां
मेरठ। विधानसभा चुनाव की मतगणना में मेरठ के सरधना विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली हार के बाद अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर खड़ी दलित समाज के युवक की गाड़ी का शीशा तोड़फोड़ करते हुए चटका दिया। इसके बाद आरोपियों की ओर से पड़ोसी के दरवाजों पर भी दनादन लाठियां मारी गई, जिससे मकान का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर बीजेपी समर्थकों पर तोड़फोड़ की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
आपको बता दें कि सरधना विधानसभा सीट के गांव सलावा निवासी सूरजपाल पुत्र दयाराम बागपत तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात है। बृहस्पतिवार को उसकी ड्यूटी बागपत के खेकड़ा में खेमचंद पटवारी कॉलेज में लगी हुई थी। सूरजपाल ने बताया है कि वह देर रात गाड़ी में सवार होकर गांव सलावा स्थित घर पर पहुंच गया था। आरोप है कि कुछ देर बाद ही धडाधड तोडफोड किये जाने की आवाज आई, जिसमें अज्ञात युवक उनके पड़ोसी वीरपाल पुत्र काले के दरवाजे पर दनादन लाठियां बरसा रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। शोर-शराबा होने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। सूरजपाल ने बीजेपी समर्थकों पर तोड़फोड़ की आशंका का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देने की बात कही है। घटना की सूचना पर शुक्रवार की सवेरे पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने के बाद वापस लौट आई।
सौजन्य : Royal bulletin
नोट : यह समाचार मूलरूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !