तारों में शॉर्ट सर्किट से किसान की झोंपड़ी जली, दाे भैंस झुलसीं
दिमनी क्षेत्र के ग्यासीपुरा में बुधवार की रात 10.30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से दलित किसान साहब सिंह जाटव की झाेपडी जलकर नष्ट हो गई। आग से दो भैंस झुलस गई और गृहस्थी का 2 लाख रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसान को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, ग्यासीपुरा के लोगों ने बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर से अपने घरों तक तार डाल रखे हैं।
कई जगह तार नंगे होने के कारण उनमें शॉर्ट सर्किट होता रहता है। बुधवार की रात 10.30 बजे दलित किसान साहब सिंह जाटव की झाेपड़ी के ऊपर से निकले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में आग लग गई। आग के कारण झोंपड़ी में रखा दष्टौन कार्यक्रम का 35 हजार रुपए कीमत का सामान, कूलर, 3 क्विंटल गेहूं, डेढ़ क्विंटल आलू समेत गृहस्थी का अन्य सामान जल गया।
आग से दो भैंस भी झुलस गईं। दुधारू भैंस 80 फीसदी झुलस गई और दूसरी भैंस 30 प्रतिशत। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने दमकल काे कॉल किया लेकिन फायर ब्रिगेड के नहीं आने से लोगों ने दो जेट पंप चलाकर आग पर काबू पा लिया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !