ओबीसी और दलितों ने किस पार्टी को दिया ज्यादा वोट? देखें एग्जिट पोल के नतीजे
उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम न्यूज चैनल्स पर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आए। लगभग सभी एग्जिट पोल्स दावा कर रही है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसी बीच एक ऐसा भी एग्जिट पोल सामने आया है, जिसमें यहां तक अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में किस जाति के लोगों ने कौन सी पार्टी को वोट दिया है। न्यूज 24-टुडेज चाणक्या ने जो जातियों की वोटिंग का पैटर्न दिखाया है, उससे यूपी की बदली हुई सियासत की काफी कुछ तस्वीर साफ हो सकती है।
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में अधिकतर 64 प्रतिशत ओबीसी वोटर बीजेपी को वोट देकर आए हैं। यह आंकड़ा लगभग उतना ही है, जितना ब्राह्मण वोटरों का है। यही नहीं पार्टी को दलितों या अनुसूचित जातियों के भी सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। पार्टी को 45 प्रतिशत दलितों का वोट मिला है। वहीं, 34 प्रतिशत जाटव वोट भी बीजेपी के खाते में आते दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक 47 प्रतिशत जाटवों ने बसपा को ही वोट दिया है। इसके अलावा हाथ पर 28 प्रतिशत दलित या अनुसूचित जाति के वोटरों ने भरोसा जताया है। पार्टी ने 2007 की तरह इसबार भी ब्राह्मण वोटरों से काफी उम्मीद लगाई है, लेकिन एग्जिट पोल के हिसाब से उसे महज 9% ब्राह्मण वोट ही हासिल हो रहे हैं।
सपा के पक्ष में मुस्लिम और यादव वोटरों ज्यादा
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस बार भी 76 प्रतिशत मुसलमानों और 73 प्रतिशत यादवों का वोट सपा के खाते में गया है। इसके अलावा पार्टी को 23 प्रतशित ओबीसी वोट भी मिले हैं। वहीं पार्टी ने 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 10 प्रतिशत जाटव, 11 प्रतिशत राजपूत और 16 प्रतिशत ब्राह्मणों का भी मत आता दिख रहा है।
गांव में बीजेपी तो शहरी इलाकों में सपा आगे
टाइम्स नाउ वीटो के एग्जिट पोल के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने शहरी क्षेत्रों में बीजेपी से ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किए हैं। उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में बीजेपी को 36.8 प्रतिशत, सपा को 37.9 प्रतिशत, बसपा को 2.1 प्रतिशत, कांग्रेस को 14.8 और अन्य को 8.3 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करने तो बीजेपी लोगों की फिर से पसंदीदा पार्टी बनकर उभरी है। एग्जिट पोल के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को 42.7 प्रतिशत, सपा को 34.8 प्रतिशत, बसपा को 14.2 प्रतिशत, कांग्रेस को 3.8 प्रतिशत व अन्य को 4.4 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !