रेप की कोशिश के 4 दिन बाद भी युवक नहीं हुआ गिरफ्तार, दबाव में आकर लड़की ने दे दी जान
अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड थाना इलाके में सोमवार को एक दलित युवती ने अपनी जान दे दी। जेनपुरबास गांव में इस युवती के साथ 4 दिन पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं होने और राजीनामे के दबाव के चलते युवती ने ये कदम उठाया। पीड़िता किराये के मकान में अपनी बहन और मां के साथ रहती थी। उसी मकान के मालिक जीतू गुर्जर पर रेप की कोशिश का आरोप लगा था। लेकिन पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से युवती तनाव में थी।
पुलिस के अनुसार मृतक युवती यूपी के रायबरेली की रहने वाली थी। 21 वर्षीय दलित युवती पर रेप की कोशिश के बाद से राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता की मां पर भी आरोपी जीतू गुर्जर के साथ मिलकर राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने सोमवार को मृतका को धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उधर, पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतका यूपी के रायबरेली जिले के महाराजगंज इलाके की रहने वाली है. मृतका अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती थी. जो बहरोड़ में एक फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस की पूछताछ में मृतका की बहनों ने भी मां और आरोपी के जरिए दबाव बनाने की बात पुलिस को बयानों में बताई है। पुलिस मां की भूमिका की भी जांच कर रही है।
सौजन्य : News4 social
नोट : यह समाचार मूलरूप से news4social.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !