दलित महिला से गैंगरेप में पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अम्बेडकरनगर (इंदईपुर)।अलीगंज थाना क्षेत्र की दलित महिला के साथ लगभग तीन माह पूर्व बसखारी कस्बे में दुराचार करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप, गाली गलौज, धमकी व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि मामले में सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
अलीगंज थाना क्षेत्र की निवासिनी महिला बीते वर्ष 17 अक्टूबर को बसखारी कस्बे में किसी काम के लिए आई थी। महिला को बाथरूम जाने की शंका हुई तो पास में मौजूद जान पहचान वाली महिला गिरजा देवी पत्नी रामशंकर निवासी महमूदपुर हंसवर हाल पता काशीराम आवास कटरिया याकूबपुर अकबरपुर से बाथरूम जाने की जगह पूछने लगी तो गिरजा देवी ने पास में स्थित बाउंड्री वाल में जाने का इशारा किया। महिला जैसे ही बाउंड्रीवाल के अंदर गई तो गिरजा देवी ने तत्काल गेट को बाहर से बंद कर लिया। आरोप है कि बाउंड्री वाल में पहले से मौजूद सर्वजीत जायसवाल पुत्र जियालाल जायसवाल निवासी किछौछा बसखारी, विजेंद्र यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी विकास नगर बसखारी, मनोज कुमार पुत्र रामशंकर निवासी महमूदपुर हंसवर व एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुराचार किया। दुराचार के दौरान मनोज कुमार ने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। आरोपीगण पीड़िता को वीडियो दिखाकर गाली गलौज देते हुए कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देने लगे।
पीड़िता ने तत्काल बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया। कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने 12 नवंबर 2021 को डाक के जरिए पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंतत: पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !