भंडारे में पूड़ी बेल रही दलित महिलाओं से अभद्रता कर भगाया
कुरारा । शिवनी गांव में भागवत कथा के बाद होने वाले भंडारे में गांव की दलित महिलाओं द्वारा पूड़ी बेलना कुछ लोगों को नागवार गुजरा। जिन्हों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा दिया। घटना की जानकारी होने पर महिलाओं के पतियों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाक्षेत्र के शिवनी गांव में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी खलिहान में 21 फरवरी से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था। जिसका भंडारा 3 मार्च को सुनिश्चित था। उसी दौरान एक दिन पहले से ही भंडारे की व्यवस्था चल रही थी।
बुधवार की रात में भंडारे के प्रसाद को बनाया जा रहा था। जिसमे पूरे गांव की महिलाएं पूड़ी बेलने के लिए अपने घर से हुरसा व बेलन लेकर वहां पहुची थी। तभी गांव की ही कुछ दलित महिलाएं पूड़ी बेलने वहां पहुंची और पूड़िया बेलने लगी। तभी वहां मौजूद कुछ लोगो ने दलित महिलाओं को पूड़ी बेलते देख अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर भगा दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित महिलाओं के पतियों ने थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने
ने गांव के श्यामसुंदर, गया प्रसाद, केशकुमार साहू, पुती चौबे, राजाबाबू चौबे, गोपाल सिंह, कल्लू सिंह, जगभान यादव, परमशुख साहू के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता करने तथा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज किया है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !