मगोर्रा पुलिस ने पिता-पुत्र को भेजा जेल
गोवर्धन/सौंख (मथुरा)। मगोर्रा के गांव अड्डा में दलितों पर हुए जानलेवा हमले और बवाल में गिरफ्तार किए पिता को जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इसके अलावा मगोर्रा पुलिस पांच हमलावरों की तलाश में राजस्थान और यूपी के कई जिलों में दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि हमले का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है।
२० फरवरी को गांव अड्डा में वोट न देने को लेकर दबंगों ने दलितों पर हमला कर दिया था। इसमें सात दलित घायल हुए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। १० दिनों तक पुलिस को छकाने वाले पिता-पुत्र को मगोर्रा पुलिस ने दबोच लिया। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया थाना मगोर्रा प्रभारी मनोज शर्मा ने हमले का आरोपी रोहताश निवासी गांव अड्डा और उसका १३ साल के बेटे को पकड़ा है।
पिता लालपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया था और बेटे को घर से गिरफ्तार किया है। रोहताश को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग होने के कारण बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी समेत पांच हमलावरों की तलाश में राजस्थान के भरतपुर, डीग और यूपी के आगरा, मथुरा, हाथरस में दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्तार में होंगे। गांव अड्डा में फिलहाल शांति बनी हुई है।
दलितों पर हमले में नामजद हैं तीन नाबालिग
दलितों पर हमले में नामजद सात में से तीन नाबालिग हैं। सीओ गोवर्धन ने बताया कि तीन नाबालिग में से एक को पकड़ लिया गया है, जबकि दो नाबालिग के अलावा तीन बालिगों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट
पीड़ित जगराम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि जल्द मुख्य आरोपी समेत पांच हमलावरों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही दलित परिवार सुरक्षित हो सकेंगे।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !