मुजफ्फरनगर में प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा
मुजफ्फरनगर। प्रसव के बाद हालत बिगड़ जाने पर महिला की मौत हो जाने के मामले में मृतका के परिजन थाने पहुंचे और अस्पताल संचालक चिकित्सक के विरुद्घ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
क्षेत्र के गांव तुगलकपुर निवासी सुंदर ने बताया कि वह 14 जनवरी को अपनी पत्नी कौशल्या को प्रसव के लिए कस्बे में हाईवे पर बने एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे। पत्नी को बेटी हुई, तीन दिन बाद जच्चा-बच्चा की छुट्टी कर घर भेज दिया था। उसके बाद कौशल्या की हालत खराब हो गई। उसको मुजफ्फरनगर एक प्राईवेट अस्पताल में ले गए। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे घर ले आए थे। बताया कि 28 जनवरी को कौशल्या की मौत हो गई थी। इस संबंध में 30 जनवरी को महिला के पति ने पुरकाजी थाने पर तहरीर देकर पुरकाजी के प्राईवेट अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। तीन सप्ताह गुजर जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर महिला के पति ने 24 फरवरी को मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डीएम व एसएसपी और सीएमओ से कर आरोपी अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
सोमवार को महिला के परिजन थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक का कहना हैं कि मामला स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है। मामले की जांच की जा रही हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल गौतम, दलित नेता डा. शिवकुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, किरण कुमार, ब्रजपाल, सीताराम, सुरेंद्र, मोनू, गीता, नीता, चंद्रो, मोनिका मौजूद रहे।
सौजन्य : Asb news india
नोट : यह समाचार मूलरूप से asbnewsindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !