बाबा साहेब के नाम का बोर्ड उखाड़ने पर रोष
देवबंद (सहारनपुर)। साल्हापुर गांव के बाहर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से लगा स्वागत बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ दिए जाने से लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एक आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को भी सौंप दिया है।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष दीपक बौद्ध के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे दलित समाज के लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। दीपक बौद्ध ने बताया कि साल्हापुर गांव के बाहर स्वागत बोर्ड लगा हुआ है। गांव के ही दो युवकों ने बोर्ड को गाड़ी में बांधकर उखाड़ दिया गया। जिससे दलित समाज में रोष पनप गया। समाज के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पूछताछ कर उन्होंने एक आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पहुंचे लोगों में शुभम, कमल मनोज, अविनाश, रोबिन, रोहित, मोनू पालीवाल, राहुल नागपाल, डॉ. दीपक, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि घटना के बाद गांव में स्थिति सामान्य है। एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
सौजन्य : amarujala.com
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !