पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने दलित मां बेटे को पीटा
हाफिजगंज। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने दलित मां बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज भेज दिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र कुंवरपुर बंजरिया गांव के विनोद सागर ने बताया कि उसकी गांव के पंचम से पुरानी रंजिश चल रही है।
रविवार की शाम वह अपने खेत से वापस घर आ रहा था। कि रास्ते मे पंचम और उसके दो बेटों ने उसे घेर लाठी डंडों से पीटना शुरु कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर उसकी मां सोमवती उसे बचाने दौडी तो उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घायलों को सीएससी नवाबगंज भेज दिया।
सौजन्य : live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !