सुशासन बाबू के राज में दलित मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्णिया । जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर एक दलित मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी। मुखिया का पूरा आज परिवार दहशत के साये में जीने पर मजबूर है। बताते चलें कि जिला मुख्यालय से सटे के. नगर थानाक्षेत्र के गढ़िया बलुवा के वर्तमान मुखिया सुनील पासवान को 03 जनवरी 2022 के दिन कुछ अपराधी किस्म के युवकों ने फोन पर एवं उनके आवास के गेट पर जाकर गाली गलौज के साथ फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देता है।
मुखिया सुनील पासवान ने जब इस घटना की लिखित सूचना के नगर थाना को दिया। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने मामले की छानबीन की लेकिन अपराधियों पर इस बात का कुछ असर नहीं पड़ा। उल्टे ही मुखिया सुनील पासवान को फोन पर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए उनके आवास के गेट के सामने जाकर पिस्टल लहरा कर फायरिंग करते हुए कहने लगा कि केस उठा लो वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
इस घटना के बाद मुखिया सुनील पासवान और उसका परिवार काफी दहशत में है। इस घटना को लेकर मुखिया सुनील पासवान ने आज इसकी लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक एवं सदर एसडीपीओ एस. के. सरोज को देते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी।
सौजन्य : Before print
नोट : यह समाचार मूलरूप से beforeprint.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !